✔️ NAT परीक्षा में कक्षा 1 से 3 तक एक OMR शीट पर 08 बच्चों का आकलन किया जा सकेगा। वहीं कक्षा 4 से 8 में प्रत्येक बच्चे के लिए एक-एक OMR शीट प्रयोग में लाई जाएगी।
✴️
कक्षा 1 से 3 का आकलन:- . कक्षा 1 से 3 के बच्चों की OMR शीट पर शिक्षकों द्वारा Student ID नम्बर भरा जाएगा। शिक्षक सभी बच्चों से प्रश्नपत्र में उल्लिखित प्रश्नों को एक-एक पूछेंगे तथा उनके उत्तर के अनुसार OMR शीट भरेंगे।
यदि बच्चा प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देश के अनुसार सही उत्तर देता है, तो सम्बंधित प्रश्न के सापेक्ष बने गोले को शिक्षक द्वारा काले पेन से भरा जाएगा अन्यथा उसे खाली छोड़ दिया जाएगा। OMR शीट को केवल ब्लैक बॉल पेन द्वारा ही भरा जाएगा।
✴️
कक्षा 4 से 8 के सभी बच्चों को प्रश्नपत्र व OMR शीट वितरित करने के उपरान्त प्रश्नपत्र एवं OMR शीट भरने के तरीके के बारे में उदाहरण सहित समझाया जाएगा ताकि उनसे शीट भरने में गलतियां न हों।
कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे अपना Student ID स्वयं भरेंगे तथा शिक्षक द्वारा चेक करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार संशोधन करेंगे। बच्चों द्वारा OMR शीट में सम्बंधित प्रश्न के सापेक्ष सही उत्तर के सही गोले (AB,C,D) स्वयं भरा जाएगा।
✴️
परीक्षा का समय अधिकतम 1 घंटा 30 मिनट का होगा। परीक्षा के उपरान्त शिक्षकों द्वारा 01 घण्टे के अन्दर स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बच्चों की संख्या के अनुसार यह समयावधि निर्धारित की जा सकती है।
✴️
एक OMR शीट द्वारा एक छात्र का डाटा शिक्षक द्वारा आकलन पूर्ण होने के उपरान्त स्कैन किया जाएगा। OMR शीट को केवल ब्लैक बॉल पेन से ही भरा जाएगा। इसके लिए कक्षा 4 से 8 के बच्चों को कम्पोजिट ग्राण्ट से अधिकतम रु.5 प्रति पेन क्रय करते हुए बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।
🏆
NAT परीक्षा स्पेशल*🚩
ओ०एम०आर० शीट को केवल ब्लैक बॉल पेन के द्वारा ही भरा जायेगा। इसके लिये कक्षा 4 व 8 के बच्चों को कम्पोजिट ग्राण्ट से अधिकतम रू0 5 / प्रति पेन कय करते हुए बच्चों को उपलब्ध कराया जाये।
➡️ ध्यान दें 4 व 8 नही कक्षा 4 से 8 के बच्चों के लिए कंपोजिट ग्रांट से ब्लैक पेन खरीदना है।
परीक्षा का समय अधिकतम 1 घण्टा 30 मिनट का होगा, जिसका समय विभाजन निम्नवत है-
10 मिनट – प्रश्नपत्र एवं ओ०एम०आर० शीट भरने के बारे में बच्चों को समझाना ।
60 मिनट – बच्चे प्रश्नों को हल करेंगे ।
✓ 20 मिनट – प्रश्न पत्र हल करने के उपरान्त बच्चों द्वारा ओ०एम०आर० शीट में सही उत्तर के सही गोले (A, B, C, D ) को स्वयं भरा जायेगा
।