लखनऊ। प्रदेश में प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत चयनित स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। यहां पर सोलर पैनल, एलईडी लाइट, ऊर्जा कुशल संसाधन, पोषण वाटिका, कूड़ा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण आदि की व्यवस्था की जाए। यह निर्देश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को कार्यकारी समिति की बैठक में दिए। बैठक में पहले चरण में चयनित 925 पीएमश्री विद्यालयों के उच्चीकरण व क्रियान्वयन प्रक्रिया को अनुमोदन दिया गया। पहले चरण में 925 विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रति विद्यालय लगभग 43.64 लाख रुपये, कुल 40498.43 लाख का बजट आवंटित किया गया है।
216
previous post