नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अमृत काल के दौरान 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी।
पांच बैठकें होंगी हालांकि अभी कामकाज का ब्योरा नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान सरकार संविधान संशोधन से जुड़े बेहद अहम विधेयकों को ला सकती है। इनमें एक देश-एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक सहिंता जैसे विधेयकों की चर्चा है। गुरुवार को सरकार ने सभी को चौंकाते हुए अचानक संसद के विशेष सत्र को बुलाने की घोषणा की है। संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी।