प्रयागराज | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बहादुरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मनिकापुर की हेडमास्टर पूनम पाल की शिकायत की गई है। आरोप है कि विद्यालय के निर्माण कार्य में बच्चों से मिट्टी उठवाती हैं। साथ ही विद्यालय में उन बच्चों का भी पंजीकरण और उपस्थिति दर्ज की जाती है, जो आते ही नहीं हैं।
विद्यालय को मिले कंपोजिट ग्रांट वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 3 2022-23 का दुरुपयोग किया गया है। इसके कारण विद्यालय के शौचालय में बच्चों से पानी भराया जाता है। वहीं, विद्यालय में रखे अग्निशमन यंत्र की नियमित कई वर्षों से रिफलिंग नहीं कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर नीलम शाक्यवार ने बताया कि बीएसए से शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है। वहीं, अभिभावकों का कहना है कि कई बार शिकायत कर चुके पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।