बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बुधवार को टीएलएम एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने भाषा, गणित व विज्ञान विषय से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई।
इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों को डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डायट प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक बच्चों को टीएलएम की सहायता से पढ़ाएं। इससे बच्चे आसानी से और जल्दी सीखते हैं। कम खर्च या बिना खर्च किए भी वातावरण में उपलब्ध टीएलएम का उपयोग किया जा सकता है।
मुख्य वक्ता डॉ. विजय शुक्ल, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, संतोष कुमार गोंड, डॉ. गजेन्द्र, कृष्ण गोपाल वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में टीचिंग लर्निंग मटेरियल के माध्यम से शिक्षण कार्य बहुत ही प्रभावी है।
कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता डॉ. गोविन्द ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉकों के परिषदीय, माध्यमिक शिक्षकों व डायट के संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर अलीउद्दीन, मो. इमरान खान, अजय प्रकाश मौर्य, शशि दर्शन त्रिपाठी, कल्याण पांडेय आदि मौजूद रहे।
टीएलएम, नवाचार महोत्सव में विमर्श, शिक्षकों ने लगाई प्रदर्शनी