प्रयागराज। सूबे के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को छह माह का ब्रिज कोर्स कराने की तैयारी थी। इसके लिए कवायद भी शुरू हो गई थी, लेकिन मामला कोर्ट में आने के बाद से अब तक ब्रिज कोर्स कराने को लेकर अधिकारी मौन हैं।
मामले में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने निर्देश जारी किया है कि 69000 शिक्षक भर्ती का मामला कोर्ट में योजित है। मामले में आगे सुनवाई हैं। ऐसे में इस प्रकार की कोई व्यवस्था अभी पोषणीय नहीं है। ऐसे में बीएड डिग्री धारकों को फिलहाल ब्रिज कोर्स नहीं कराया जा सकेगा।