3.75 लाख युवाओं को मुफ्त मिलेंगे स्मार्टफोन
लखनऊ, । स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत योगी सरकार अगले माह से 25 लाख युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन बांटने जा रही है। इसके लिए सरकार ने चार कंपनियों को आपूर्ति किए जाने वाले स्मार्टफोन की संख्या तय कर दी है । 371.90 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी जारी कर दी है।
इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। पहले चरण में 25 लाख स्मार्टफोन का 15 प्रतिशत वितरण होना है। इस हिसाब से 3,75,000 स्मार्टफोन का वितरण होगा। सरकार ने कंपनी से 9972 रुपये प्रति दर से स्मार्टफोन खरीदे हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग व लावा के हैं। इसके लिए विजन डिस्ट्रब्यूशन 784314, सेलकॉन इम्पेक्स 686275, एनएफ इंफ्राटेक 588235 व इंस्टेंट प्रिक्योरमेंट 441176 कंपनियों को फोन बांटने हैं।