लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे दो कॉलेजों के संचालकों की लगभग 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां शुक्रवार को जब्त कर लीं। ये संपत्तियां लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में हैं। ईडी की तरफ से जब्त की गई संपत्तियां हाइजिया ग्रुप ऑफ एजूकेशन के संचालकों के अलावा एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संचालक प्रवीण सिंह चौहान की हैं। हाइजिया ग्रुप ऑफ एजूकेशन के संचालकों की जब्त की गई संपत्तियों में बख्शी का तालाब इलाके में स्थित 11 भूखंड और एक फ्लैट शामिल है।
209
previous post