बाराबंकी। ढाई माह पहले अंतरजनपदीय ट्रांसफर के बाद जिले को मिले 363 शिक्षकों की तैनाती आखिरकार कर दी गई। इनमें 351 महिला और 12 पुरुष शिक्षक हैं। रविवार देर शाम तक बीएसए कार्यालय में ऑनलाइन काउंसिलिंग चलती रही। यह शिक्षक सोमवार से नौनिहालों को पढ़ाएंगे।
अध्यापकों ने बीएसए कार्यालय में छोड़ कर कराई काउंसिलिंग ब की
जुलाई के पहले सप्ताह में अन्य जनपदों से करीब 400 शिक्षकों को जिले में स्थानांतरित किया गया था। इनमें दो माह बाद 363 शिक्षक प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात कर दिए गए थे। इनको स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पर बार-बार रोक लग रही थी। जबकि यह शिक्षक बीते ढाई माह से बिना शिक्षण कार्य कार्य के ही बीएसए ऑफिस में हाजिरी लगाकर वेतन ले रहे थे। शासन से संशोधित सूची आने के बाद शनिवार को ऑनलाइन काउंसिलिंग के जरिए इनको स्कूल का आवंटन शुरू हुआ। 180 शिक्षक पहले दिन तैनात किए गए थे।
जबकि रविवार देर शाम तक बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग चलती रही और बाकी शिक्षकों को भी स्कूलों का आवंटन कर दिया गया। बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि कल 363 शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। संवाद