9 अक्टूबर लखनऊ में ऐतिहासिक प्रदर्शन क्यों आवश्यक है
🔥💪💪🙏🙏💪💪🔥 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांग पत्र 21 मांग है,मांग पत्र में 1 से 21 तक है जो कि सभी महत्वपूर्ण हैं संघ का दायित्व है आपकी न्यायोचित मांगों के लिए संघर्ष करना लेकिन हम सभी का भी दायित्व है अपने संघ के आंदोलन में प्रतिभाग कर अपनी एकता शक्ति का जोरदार प्रदर्शन करना और जितना जोरदार प्रदर्शन होगा उतना ही दबाव सरकार पर बनता है क्योंकि वर्तमान में सभी सरकारें वोट देखकर ही काम करती हैं यदि हम आन्दोलन में प्रतिभाग एक दूसरे पर आश्रित रहेगे तो परिणाम अच्छे नहीं आयेंगे। रही बात इतनी मांगों की तो आप स्वयं अवगत हैं कि हम आम (पुरानी पेंशन) की चाह में वृक्ष नहीं देख रहे जबकि सरकार आपकी जड़ें काट रही हैं पेंशन समाप्त हुई , हमारा वेतन आयोग समाप्त किया गया, बहुत से भत्ते समाप्त हो गये , हजारों पद समाप्त हो गये, शैक्षिक कार्य से दूर कर शैक्षिक गुणवत्ता का निरीक्षण कर प्रश्न चिन्ह लगाना, निजी संस्थानों का प्रवेश कर निजीकरण युग प्रारम्भ हो गया। जब जड़ें कट जायेगी तो पेंशन कौन लेगा हमें अपनी जड़ों का भी ध्यान रखना है अन्यथा फल( पुरानी पेंशन) कैसे मिलेगा जब वृक्ष ही नहीं रहेगा। इसलिए पुरानी पेंशन बहाली अत्यंत महत्वपूर्ण है लेकिन हमें अपना भविष्य भी सुरक्षित रखना है । इसलिए 9 अक्टूबर 2023 को सभी को लखनऊ शिक्षा निदेशालय निशातगंज में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करना है वर्तमान में प्रतिदिन अनेक अव्यवहारिक आदेश कर शिक्षक/ शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और इसके पीछे एक मात्र लक्ष्य निजीकरण को लागू करना है यह प्रदर्शन यह प्रदर्शन महानिदेशक स्कूल शिक्षा के समक्ष है इसलिए अत्यंत महत्वपूर्ण है संख्या बल कमजोर किसी भी स्थिति में कम नहीं होना चाहिए ऐतिहासिक शिक्षक एकता शक्ति प्रदर्शन हम सभी का दायित्व है जिससे हमारी समस्याओं का समाधान हो सके। साजिशन हमारी शिक्षक एकता शक्ति को कमजोर करने के लिए फर्जी संगठनों को बढ़ावा दिया जा रहा है यह तथाकथित संगठन किसी भी समस्या का निस्तारण आज तक नहीं करवा सके । प्राथमिक शिक्षक संघ वह वट वृक्ष है जिसने हमेशा शीतल छाया प्रदान की है और हम आप सहित प्रदेश के लाखों शिक्षकों की आस्था व विश्वास का केन्द्र है। इसलिए शत-प्रतिशत 9 अक्टूबर 2023 को लखनऊ प्रदर्शन में अपने उज्जवल भविष्य के लिए अवश्य प्रतिभाग करे।
UPPSS का 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विशाल धरना प्रदर्शन लखनऊ में 09 अक्तूबर को