राज्य समिति ने लगाई किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मुहर, शासन से जल्द निदेशक डॉ. महेंद्र देव की जारी होगा बजट
लखनऊ। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत पहले चरण के लिए चयनित प्रदेश के 129 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों पर 54 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च अध्यक्षता वाल राज्य स्तरीय समिति ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस वित्तीय वर्ष में 100, 75 और 50 साल पुराने माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प करने के लिए शासन ने 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। इसमें लागत का 75 फीसदी प्रदेश सरकार और 25 फीसदी विद्यालय प्रबंधन को देना होगा। पहले चरण में आवेदन करने वाले 200 में से 129 विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें अवध में सीतापुर के तीन, लखनऊ के पांच, गोंडा के नौ और बाराबंकी के चार अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।