मंझनपुर/सरायअकिल, सरायअकिल थाना क्षेत्र के तरना व मंझनपुर के मडूकी गांव के समीप शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में शिक्षक समेत दो की मौत हो गई। शिक्षक को ट्रक ने कुचला तो युवक को पिकअप ने। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
मंझनपुर कस्बे के चमनगंज निवासी अख्जर रजा (51) पुत्र जाफर रजा परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे। इन दिनों उनकी तैनाती टेनशाह आलमाबाद प्राथमिक स्कूल में थी। शनिवार सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे। मडूकी गांव के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इसके बाद शिक्षक ट्रक के पिछले पहिये में चिपक कर करीब 200 मीटर घसीटते चले गए। हादसा देख आसपास रहे लोग चिल्लाते हुए घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को देख चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिक्षक अख्तर रजा (72825 हज़ार बैच) से थे.
टीएससीटी के सहयोग से वंचित रहेगा परिवार
कौशाम्बी। शिक्षकों के लिए शिक्षकों के द्वारा समूह से जुड़े शिक्षकों के असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाए गए टीएससीटी समूह के शिक्षक अखजर रजा वैधानिक सदस्य नहीं थे। टीएससीटी के जिला संयोजक प्रज्ञानंद ने बताया कि शिक्षक अखजर रजा ने टीएससीटी में 8 जून 2023 को पंजीकरण किया था, लेकिन टीएससीटी द्वारा मृतक परिवारों के लिए चलाए जा रहे सहयोग अलर्ट में कभी भी सहयोग नहीं किया। जिसकी वजह से ये टीएससीटी के वैधानिक सदस्य नहीं थे। इस कारण ये सहयोग के पात्र नहीं है। प्रज्ञानंद ने बताया कि टीएससीटी में पंजीकरण करने मात्र से ही सहयोग के पात्र नहीं हो सकते है बल्कि समय-समय पर जब भी टीएससीटी द्वारा मृतक परिवार के लिए सहयोग अलर्ट चलाया जाता है तो उसमें सहयोग भी करना अनिवार्य होता है।
अत्यंत हृदय विदारक😭
एक्सीडेंट का फोटो इतना दर्दनाक है जिसे हम वेबसाइट पर साझा नहीं कर सकते इसलिए आपको लिंक के माध्यम से दिखा रहे हैँ.👇
विशेष नोट ✅और हृदय वाले यह फोटो क्लिक न करें ना ही इसे देखें
👉 दुर्घटना का फोटो डाउनलोड लिंक