IGRS में की गई शिकायत को लेकर एटा जिले के बीएसए ने शिकायतकर्ता पर ही कर दी करवाही
एटा जिले में मानदेय न मिलने पर आउट सोर्सिंग कर्मचारी ने igrs के जरिए शिकायत दर्ज कर दी जिसका परिणाम ये रहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय जी ने जवाब तो दे दिया igrs का असंतोषजनक मगर शिकायतकर्ता पर करवाही भी कर दी।
इस प्राकरण की खबर मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष आउट सोर्सिंग वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन जी ने कहा IGRS का जवाब 12 सितंबर को दिया गया और 13 सितंबर को करवाही की इसका मतलब क्या समझा जाए आप जुलाई की करवाही सितंबर में क्यू कर रहे है?
सबसे पहला प्रश्न यही उठता है और प्राथी ने सूचना फोन के माध्यम से दे दी थी प्राथी के घर बेटे का जन्म हुआ था तो ऐसा होना ही नही चाहिए था।
प्रकरण देख कर ऐसा ही लगता है शिकायत की वजह से करवाही की गई है यदि ऐसा है तो इसके खिलाफ करवाही संगठन द्वारा की जाएगी जांच के बाद।
साथ ही सभी बीएसए से अनुरोध किया आउट सोर्सिंग कर्मचारी कम मानदेय होने के बावजूद उपर से मानदेय समय पर न मिलने के बावजूद कार्य करते रहते है तो कोई भी ऐसा कदम न उठाए जिससे उन्हें परेशानी का समाना करना पड़े।
यदि किसी आउट सोर्सिंग कर्मचारी को अनावश्यक परेशान किया जाएगा तो संगठन चुप नही रहेगा।