पटना, । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन की परीक्षा तिथियां घोषित की दीं। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी 2024 तक आयोजित होगी। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा एक अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक होगी।
एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, पहले चरण की जेईई परीक्षा के लिए दिसंबर से जनवरी के बीच में आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। दूसरे चरण के लिए मार्च में आवेदन फॉर्म भरा लिया जाएगा।
नीट प्रवेश परीक्षा पांच मई को देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्सों में नामांकन के लिए नीट प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी। इसके लिए अप्रैल में आवेदन भरा जाएगा। रिजल्ट 11 से 15 जून तक जारी होगा। एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार सभी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की जानकारी तीन सप्ताह के अंदर जारी कर दी जाएगी।
सीयूईटी यूजी-पीजी की तारीख घोषित
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2024-25 के अकादमिक सत्र के लिए मंगलवार को तीन प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं सीयूईटी-यूजी, सीयूईटी-पीजी और नेट की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी। स्नातक पाठ्यक्रमों (यूजी) में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी 15 से 31 मई, 2024 तक होगी। सीयूईटी-यूजी लिए आवेदन अप्रैल में लिए जाएंगे। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों का सत्र नियमित करने के लिए इस बार समय पर परीक्षाएं आयोजित करा ली जाएंगी।
केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए देशभर से 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।