, लखनऊ
अमृत विचार : सोमवार को कैशलेस चिकित्सा सुविधा, स्टडी लीव व पदोन्नति समेत सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अरुण कुमार माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, जिससे
बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर धरना दिया एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांगों में सभी शिक्षकों में 10 लाख रुपये का सामूहिक बीमा, न्यूनतम मूल वेतन 17, 140 लागू करने, पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, विद्यालय की संचालन अवधि छह घंटे करने एवं विद्यालय समय के पश्चात होने वाली बैठक को रोकने समेत कई मांग शामिल है।