फर्रुखाबाद
एबीएसए कायमगंज की प्रताड़ना से परेशान होकर शिक्षक ने खाई सल्फास
गंभीर हालात में शिक्षक जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर
पिछले 96 महीनों से वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने को मोहताज होने की सुसाइड नोट में शिक्षक ने कही बात
मोहल्ला काजम खां निवासी अनिल त्रिपाठी ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के आदेश बाबजूद भी एबीएसए ने नहीं किया वेतन निर्गत
पीड़ित ने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या के लिए उकसाने का एबीएसए कायमगंज गजराज सिंह, सुरेंद्र नाथ अवस्थी, निर्देश गंगवार को बताया जिम्मेदार
पीड़ित शिक्षक ने सुसाइड नोट में बीएसए फर्रुखाबाद पर भी सही ढंग से व्यवहार न करने का लगाया आरोप
पीड़ित शिक्षक के पुत्र ने बताया कि आज भी उनके पिता एबीएसए कायमगंज के कार्यालय प र गए थे जहां पर बेइज्जत करके उन्हें भगा दिया गया
जिससे आहत होकर पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, उसने बताया कि वह मामले में पुलिस को जल्द ही तहरीर देगा
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला का काजम खां का मामला
फर्रुखाबाद
➡प्रताड़ना से परेशान होकर शिक्षक द्वारा जहर खाने का मामला
➡बीएसए विभाग की प्रताड़ना से परेशान होकर खाया था जहर
➡शिक्षक की इलाज के दौरान हायर सेंटर सैफई में हुई मौत
➡शिक्षा विभाग की 3 लोगों के खिलाफ छोड़ा था सुसाइड नोट
➡आरोप लगाते हुए सुसाइड से पहले लिखा था सुसाइड नोट
➡खंड शिक्षाधिकारी कायमगंज पर शिक्षक ने आरोप लगाया
➡स्कूल के प्रधानाध्यापक पर भी शिक्षक ने आरोप लगाया
➡बीएसए कार्यालय के बाबू पर भी गंभीर आरोप लगाया
➡कोर्ट ने ड्यूटी ज्वाइन कराने, वेतन देने के दिए थे आदेश
➡शिक्षक फर्जी मार्कशीट के आरोप में निलंबित हुआ था
➡फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी करने का आरोप था
➡कोर्ट आदेश के बाद शिक्षक को नहीं दिया गया वेतन
➡BSA कार्यालय के बाबू पर 2 लाख मांगने का आरोप
➡शिक्षक को पिछले 96 माह से नहीं मिला था वेतन
➡उच्च प्राथमिक विद्यालय झब्बूपुर में शिक्षक था कार्यरत
➡कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के कांजम खां मोहल्ले का मामला
🔷 यह है मामला 👇👇
फर्रुखाबाद- ➡ शिक्षक ने आहत होकर खाया जहरीला पदार्थ, शिक्षक को 96 माह से नहीं मिला कोई वेतन
📛 फर्रुखाबाद प्रकरण पर बीएसए द्वारा अपना बचाव करते हुए कार्यवाही, प्रेस विज्ञप्ति