*परीक्षा तिथि*
*दिनांक 11 सितंबर 2023 को कक्षा 1 से कक्षा 3 की*
*दिनांक 12 सितंबर 2023 को कक्षा 4 से कक्षा 8 की l*
*विषय*
*कक्षा 1 से कक्षा 5 – हिंदी व गणित की l*
*कक्षा 6 से कक्षा 8 – विज्ञान व गणित की l*
*समय*
*कक्षा 1से कक्षा 3*
*9 am-10.30am आकलन का समय*
*नोट*
*बच्चों द्वारा बताये गये किसी प्रश्न संख्या के गलत उत्तर पर शिक्षक उस संख्या क्रमांक के OMR शीट के गोले को ब्लैंक छोड़ देंगे l*
*कक्षा 1-3 OMR मे सही उत्तर के लिए 1 और गलत उत्तर के लिए 0 भरा जाएगा या खाली छोड़ दें।*
*10.30am -11.30am स्कैन का समय l*
*कक्षा 4 से कक्षा 8*
*8.50am-10.20 आकलन का समय*
*8.50am -9am बच्चों को* *OMR भरना समझाना l*
*9am -10am आकलन*
*10am -10.20am बच्चों द्वारा OMR शीट मे गोला भरना l*
*नोट*
*जिन प्रश्नों के जवाब नही आ रहे हो बच्चे उस क्रमांक के लिये OMR शीट के गोले को ब्लैंक छोड़ दें l*
*कक्षा 4-8 के लिए OMR मे A, B, C, D ऑप्शन मे से जो सही हो उसे भरें।*
*10.20am -12.20pm स्कैन का समय l*
*विशेष*
*OMR शीट को केवल ब्लैक बाल प्वाइंट पेन से भरेंगे l ( कक्षा 4 से कक्षा 8 के प्रत्येक बच्चों के लिये अधिकतम 5 रुपये की ब्लैक बाल प्वाइंट पेन विद्यालय प्रभारी उपलब्ध करायेंगे l)*
*पाठक्रम*
*नई सन्दर्शिकाओं से सप्ताह 13 तक पढ़ाई गई निपुण सूची की दक्षताओं एवं निपुण लक्ष्य पर आधारित प्रश्न होंगे l*
*नोट*
*परीक्षा के पूर्व निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड करके बच्चों की तैयारी को टेस्ट कर सकतें हैं l*
*प्रश्न पत्र व OMR शीट*
*कक्षा 1 से कक्षा 3*
*प्रति 5 बच्चों पर 1 प्रश्न पत्र होगा*
*1 OMR शीट पर 8 बच्चों का आकलन होगा l*
*कक्षा 4 से कक्षा 8*
*प्रत्येक बच्चे पर 1 प्रश्न पत्र व*
*प्रत्येक बच्चे पर 1 OMR शीट होगी l*
*ध्यान दें*
*पुरानी सरल ऐप को डीलीट कर दें l*
*नई सरल ऐप को दिये गये APK लिंक से ही डाउनलोड करें l*
*सरल ऐप पर प्रेरणा पोर्टल मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें l*
*लागिन करके सेलेक्ट क्लास करके कक्षावार बच्चों की डीटेल चेक कर लें l*
*बच्चों की डीटेल कम, ज्यादा व गलत होने पर उसे हर हाल मे स्वयं प्रेरणा पोर्टल से 8 सितंबर 2023 के पूर्व सही कर लें l*
*शिक्षकों द्वारा सरल ऐप पर बच्चों को अबसेंट/ प्रेजेंट मार्क करना है l*
*शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों का Student आईडी OMR शीट पर भरी जायेगी , प्रत्येक बच्चे की 9 डिजिट्स की student आईडी सरल ऐप से प्राप्त होगी l*
*OMR शीट को मोड़े नही l*
*OMR शीट को लगभग 2 फिट की ऊंचाई , पर्याप्त रोशनी व नेटवर्क जोन मे रहकर स्कैन करें l*
*प्रत्येक OMR शीट को विद्यालय मे सुरक्षित रखेंगे l*
*किसी भी समस्या के समाधान के लिये ARP व हेल्पलाईन नम्बर 05223538777 पर संपर्क करें* l
*बच्चों को इस NAT परीक्षा के पूर्व डेमो टेस्ट कराकर उनकी तैयारी करा दें l*
*विशेष:*
*भविष्य मे कभी भी बच्चों की 9 डिजिट्स आईडी की जरूरत पड़ सकती है, इसलिये कक्षावार सभी बच्चों की आईडी नोट करके सुरक्षित रख लें l*