लखनऊ। प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में भारतीय भाषा उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत 29 सितंबर से 11 दिसंबर तक विभिन्न थीमों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के क्रम में प्रदेश स्तर पर 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव मनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 – के तहत विद्यालयों में स्थानीय भाषाओं, मातृ भाषा को सुदृढ़ व समृद्ध बनाए रखने के लिए भाषाएं अनेक भाव एक थीम पर 11 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महानिदेशक सकूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि इसके तहत विद्यालय, संकुल, पंचायत, ब्लॉक संसाधन केंद्र व जिला स्तर पर भाषा सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आयोजित होंगे।
290