प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में विभिन्न सरकारी विभागों में सीधी भर्ती के 18 पदों पर साक्षात्कार सितंबर के तीसरे सप्ताह में होंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता रिटेल मैनेजमेंट के छह, चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर नियोनेटोलॉजी के नौ व मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के दो जबकि आयुष यूनानी विभाग में रीडर सैदला के एक पद पर साक्षात्कार सितंबर तृतीय सप्ताह में होगा।
161
previous post