प्रयागराज। राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2022-23 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www. school. upmsp. edu. in पर बुधवार से शुरू हो गए। शिक्षक 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जनपदीय समिति आवेदनों का परीक्षण कर पात्र अध्यापकों का चयन करते हुए मंडलीय समिति को ऑनलाइन प्रस्ताव 26 सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच भेजेगी। मंडलीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर 16 से 30 अक्तूबर के बीच निदेशालय स्तरीय चयन समिति को ऑनलाइन भेजेगी। निदेशालय स्तरीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर राज्य चयन समिति को 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक अपनी संस्तुति देगी।
191
previous post