लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में मंगलवार से वर्चुअल मोड से भी मुकदमों की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती कहा कि ई मेल के जरिए अनुरोध भेज सकते हैं। इलाहाबाद में सुनवाई के लिए क्रिमिनल केस के लिए vc_allahabad_ criminal @ allahabadhighcourt.in, सिविल के लिए vc_allahabad_ [email protected] तथा लखनऊ बेंच में क्रिमिनल के लिए vc_lucknow_ [email protected] तथा सिविल मामलों के लिए vc_lucknow_ civil@ allahabadhighcourt.in पर ई-मेल किया जा सकता है।
87