लखनऊ। प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में सोमवार से शैक्षिक सत्र शुरू हो गया। प्रदेश के 16 मंडलों में इन विद्यालयों की शुरुआत की गई है। बरेली और मुरादाबाद मंडल के आवासीय स्कूलों का निर्माण पूरा न हो पाने के चलते वहां के बच्चों को फिलहाल क्रमश लखनऊ व बुलंदशहर के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। सभी स्कूलों में बच्चे एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ने सभी अटल आवासीय विद्यालयों में 11 सितंबर से शैक्षिक सत्र शुरू करने के निर्देश दिए थे। स्कूल पहुंचने पर पहले दिन सभी बच्चों का माला पहना कर स्वागत किया गया। लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय में नोडल अधिकारी बीओसीडब्ल्यू बोर्ड की सचिव निशा अनंत पहुंचीं।
166
previous post