लखनऊ। कोविड काल में अस्पतालों में रखे गए अस्थायी कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला। उनसे मांग की कि उन लोगों का समायोजन कर दिया जाए।
उन्होंने कर्मचारियों से मांग पत्र लेकर आश्वस्त किया है। संयुक्त एनएचएम संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने कहा कि डिप्टी सीएम के निर्देश पर कोविड काल के कर्मचारियों का सेवा विस्तार तीन माह के लिए हुआ था। ऐसे में इन कर्मचारियों के अनुभव व योग्यता को देखते हुए उनका समायोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अन्य कार्यक्रम में किया जाए। वर्तमान में कोविड कार्मिक का समायोजन एनएचएम में माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एनएमएस का समायोजन मेडिकल कॉलेज के लैब और नव संचालित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में किया जा सकता है।