मृतक आश्रितों ने अनुकंपा के आधार पर विशेष भर्ती करने की मांग उठाई है।
बरेली, । बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित कोटे से लिपिक बनने को लंबी वेटिंग चल रही है। जिले में 18 आवेदन लंबित हैं मगर पद एक भी खाली नहीं है। वर्ष 2028 में एक पद खाली होने की सम्भावना है। तमाम आश्रितों के ऊपर पांच वर्ष की समय सीमा निकल जाने की भी तलवार लटक रही है। आश्रितों ने विशेष भर्ती करने की मांग उठाई है। नहीं तो उन्हें चतुर्थ श्रेणी में नौकरी करनी होगी।
बेसिक शिक्षा में नौकरी के दौरान जिंदगी खोने वाले कर्मचारियों के आश्रित को नौकरी देने की व्यवस्था है। इसके लिए आश्रित का न्यूनतम योग्यता पूरी करना जरूरी है। परिषद
में क्लर्क के पद खाली न होने पर अतिरिक्त नियुक्ति का प्रावधान नहीं है। हालांकि शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी के पद पर अतिरिक्त नियुक्तियां की जा सकती हैं। शिक्षक की योग्यता पूरी न होने के कारण अधिकांश आश्रित क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। इस समय बरेली में 18 आवेदन लंबित हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि क्लार्क का एक भी पद रिक्त नहीं है। वर्ष 2028 में एक क्लर्क के रिटायर होने की बात कही जा रही है। उस समय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सबसे पहले आवेदन करने वाले एक व्यक्ति को नौकरी मिल सकती है। खास बात यह है कि कर्मचारी की
2028 में एक क्लर्क के रिटायर होने की कही जा रही है बात
कोरोना के दौरान 36 बेसिक शिक्षकों की मृत्यु हुई थी। इनमें करीब 23 के आश्रितों ने मृतक आश्रित पद के तहत नौकरी के लिए आवेदन किया था। कुछ आवेदन शिक्षक पद के लिए भी थे। उसे समय आवेदकों ने बीएड नहीं किया था। शिक्षक के लिए बीएड होना अनिवार्य था। इसलिए अभ्यर्थियों ने बीएड पूरा किया। इसी बीच कोर्ट का आदेश आ गया, जिसमें बीएड वालों की भर्ती पर रोक लगा दी गई। अब इन अभ्यर्थी को डीएलएड करना होगा। उसके बाद टीईटी पास कर ही नौकरी मिल सकेगी।
मृत्यु के पांच वर्ष के अंदर ही नौकरी देने का प्रावधान है। ऐसे में अधिकांश आवेदकों के ऊपर यह
समय सीमा पूरी होने की भी तलवार लटक रही है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में चपरासी की नौकरी करनी होगी।
चतुर्थ श्रेणी की मिल सकती जॉब
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि इस समय क्लर्क के कोई भी पद रिक्त नहीं है। जिन आवेदकों को लिपिक की नौकरी नहीं मिल पा रही है। यदि वे चाहें तो उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति दी जा सकती है। इसके लिए उन्हें पांच वर्ष से पूर्व ही अपने विकल्प में परिवर्तन करना होगा।