अमेठी। रायपुर फुलवारी में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक ने कक्षा 10 के छात्र की पिटाई कर दिया। जिसके चलते छात्र को चोंटे आई हैं। अमेठी कस्बे के संमदिया मोहल्ला निवासी शमीउल्ला का पुत्र हसनैन कक्षा 10 में पढ़ता है। आरोप है कि वह बुधवार को विद्यालय पढ़ने गया। वहां पर शिक्षक ने उसकी पिटाई किया। छात्र ने परिजनों को घटना की जानकारी दिया।
251