प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सफल 24 अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा में शामिल करने की अपील खारिज कर दी है।
आयोग ने पांच सितंबर को विभिन्न कारणों से 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया था। अभ्यर्थन निरस्त करने का कारण रोल नंबर समेत वेबसाइट पर अपलोड करते हुए प्रभावित अभ्यर्थियों को 12 सितंबर तक अपील करने का अवसर दिया था। अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार इन 153 अभ्यर्थियों में से 24 ने निर्धारित समयसीमा तक प्रत्यावेदन दिया था। सम्यक विचार के बाद पाया गया कि अपीलीय प्रत्यावेदन में कोई नवीन तथ्य अंकित नहीं किए गए हैं अत प्रत्यावेदन बलहीन होने के कारण इन्हें खारिज कर दिया गया है। 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज में चार और लखनऊ में एक केंद्र पर प्रस्तावित पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा में 3852 अभ्यर्थी सम्मलित होंगे