लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में तीन वर्ष से फर्जी डिग्री के दम पर नौकरी कर रही शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। विवि में बृहस्पतिवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में पॉलिटिकल विभाग में सहायक अचार्य डॉ. ताबिंदा सुल्ताना के निलंबन पर मुहर लगाई गई। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। विवि में इससे पहले वर्ष 2022 में भी कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अनम फातिमा को अनर्ह मानते हुए राज्यपाल ने बर्खास्त कर दिया था। भाषा विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 में कुलपति प्रो. माहरुख मिर्जा के कार्यकाल में 22 शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थीं। संवाद
105
previous post