लखनऊ, । मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि फेमिली आईडी को डिजी लॉकर से जोड़ा जाए। फैमिली आईडी की ई-पासबुक में परिवार को मिल रही सरकारी योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण विभागों द्वारा दर्ज किया जाए। इससे प्रदेश के हर परिवार के स्वावलंबन और सशक्तिकरण का अभियान पूरा किया जा सकेगा। मुख्य सचिव ने बुधवार को
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसके बारे में लोगों को जागरूक करते हुए फैमिली आईडी बनाने के काम में तेजी लाई जाए। इससे रोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने और पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। फैमिली आईडी जारी करने से पहले परिवार के संबंध में सभी जानकारियों को विधिवत प्रमाणित किया जाए।