प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में पत्रकार वार्ता में बोलते अखिलेश यादव।
प्रतापगढ़, । प्रतापगढ़ में गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल, गैस के साथ खाद्य पदार्थ भी महंगे हैं। सड़कें टूटी हुई हैं। गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा फेल हो गया है। सरकार संविधान को खत्म कर रही है। मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान सभी भाजपा सरकार से त्रस्त हैं।
जीआईसी ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन पर आयोजित प्रेसवार्ता में सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि देश में पीडीए इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर सैनिकों की चार साल वाली नौकरी की व्यवस्था खत्म कर पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी। इतना ही नहीं, पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाएगा। शिविर में अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक श्याद अली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।