बीएसए कार्यालय में दो शिक्षकों ने एडेड स्कूल के शिक्षक से की थी मारपीट
पडरौना, । बीएसए कार्यालय में एक दिन पूर्व हंगामा करने वाले दो परिषदीय शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर तीन बीईओ की कमेटी गठित कर जांच सौंपा है। शिक्षकों के मारपीट में एक एडेड शिक्षक घायल हो गए थे। इस मामले में तीनों शिक्षकों को बीएसए ने कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था।
दुदही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोसाई पट्टी के सहायक अध्यापक मनीष कुशवाहा तथा इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जंगल विशुपुरा रवीश कुशवाहा पुत्र रमाशंकर कुशवाहा शुक्रवार की देर शाम बीएसए कार्यालय पहुंचे। दोनों परिषदीय शिक्षक बीएसए कार्यालय के अंदर घुसकर लिपिक रहे विजय पांडेय से हैं। रिकार्ड वापस करने की मांग की।
इसपर लिपिक ने बताया कि हमारा ट्रांसफर कप्तानगंज ब्लॉक में हो गया है तथा कोर्ट केस के जरूरी कागजात के लिए कार्यालय आया हूं। इसके बारे
में संबंधित लिपिक से बात करें। इतने में दोनों शिक्षक उग्र हो गये। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गड़हिया बसंतपुर निवासी रविकांत राय उर्फ रामनिवास राय से मारपीट की। इससे वह घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराई तथा दोनों को हिरासत में ले ली। बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये तीनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। रविकांत घायल
वहीं देर शाम तक स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्यालय में हंगामा करने वाले परिषदीय शिक्षक मनीष व रवीश को बीएसए ने निलंबित कर जांच को तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है।