प्रतापगढ़। जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों के एक-एक शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिक्षक प्रतिदिन प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न आसनों से अवगत कराएंगे। साथ ही योग करने से होने वाले लाभ की भी जानकारी देंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग अब व्यायाम शिक्षक के साथ ही योग शिक्षक भी तैयार करेगा। विभाग ने योग में रुचि रखने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। विभाग ने पत्र जारी करके सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से एक-एक शिक्षक का नाम मांगा है। डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया कि जल्द ही इन शिक्षकों को ने प्रशिक्षित किया जाएगा
314
previous post