प्रतापगढ़। पुरानी पेंशन समेत अन्य विभागीय मांगों को लेकर शिक्षकों समेत कई अन्य कर्मचारी संगठन लगातार सरकार का घेराव कर रहे हैं। जिले के कई शिक्षक के स्कूल ड्यूटी पर रहते हुए धरने में शामिल होने और कुछ के बिना अवकाश लिए ही धरने में पहुंच की सूचना मिली थी। इसकी पड़ताल के लिए निदेशक स्तर से निर्देश आने के बाद बीएसए ने जांच कराई। निरीक्षण के दौरान 11 शिक्षकों समेत कुल 19 लोग अनुपस्थित पाए गए।
जनपद में पांच से 10 अक्तूबर तक परिषदीय विद्यालयों की पड़ताल कराई गई। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने गैरहाजिर मिले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। बीएसए ने बताया निरीक्षण के दौरान 11 शिक्षक, छह शिक्षामित्र, एक अनुदेशक व एक अनुचर ड्यूटी से बिना कारण बताए गायब थे। खंड शिक्षा अधिकारियों
इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
प्राथमिक विद्यालय इमलीडांड के शिक्षक शबीबुल हसन, संविलित विद्यालय सिकरी कानूपुर की शिक्षिका अल्फा, प्राथमिक विद्यालय कटेहटी के शिक्षक महेश कुमार उमरवैश्य, में प्राथमिक विद्यालय कर्मजीत पट्टी के शिक्षक अनुपम यादव, प्राथमिक विद्यालय पल्टन बाजार की शिक्षिका असना कादिर, प्राथमिक विद्यालय रायपुर के शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा द्वितीय की शिक्षिका विद्या देवी, प्राथमिक विद्यालय औतारपुर के शिक्षक कुतुबुद्दीन, प्राथमिक विद्यालय कन्या दिशिनी के शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय चकबनतोड़ की शिक्षिका सीमा, प्राथमिक विद्यालय पूरे भूसू के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
के साथ ही जिला समन्वयकों और अन्य अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपी। कार्रवाई के बाद बीएसए ने एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है