हरदोई। विकास खंड माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर पूर्वी के प्रधानाध्यापक से मिड-डे मील की कनवर्जन कास्ट की वसूली की जाएगी। दो सदस्यीय टीम की जांच में दूध वितरण न करने की शिकायत की पुष्टि होने पर बीएसए ने कार्रवाई की।
विकास खंड माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर पूर्वी में बच्चों को दूध का वितरण न किए जाने की शिकायत संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ को की गई थी। पत्र आने पर बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बीईओ माधौगंज और बीईओ टोडरपुर को जांच करने के निर्देश दिए थे।
जांच टीम के सदस्यों ने विद्यालय का निरीक्षण कर जांच की। जांच में पाया गया कि बच्चों को दूध का वितरण नहीं किया गया और कनर्वजन कास्ट में हेराफेरी की गई। जांच टीम के आख्या पर बीएसए विजय प्रताप सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार की एक अस्थाई वृद्धि रोक दी और उनसे अप्रैल, मई, जुलाई और अगस्त की कनर्वजन कास्ट की 4788 रुपये की धनराशि की वसूली के निर्देश दिए है।
बीएसए ने बीईओ माधौगंज से उक्त धनराशि को शिक्षक से मिड-डे- मील खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। (