बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय मथुरा में बार-बार जर्जर छत गिर रही है। इसके बावजूद यहां अधिकारी कर्मचारियों को जान दांव पर लगाकर नौकरी करनी पड़ रही है।
कलेक्ट्रेट पर जिला पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित बेसिक शिक्षा विभाग का वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय बेहद पुरानी और जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है। भवन की स्थिति बेहद जर्जर है। पिछले 6 माह के अंदर भवन के दो कमरों की छतों से प्लास्टर कई बार टूट- टूट कर गिरा है। गनीमत यह रही कि किसी के चोट नहीं लगी। जुलाई माह से विभागीय अधिकारी लगातार उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर इसकी जानकारी दे रहे हैं। इसके बावजूद उच्च अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। कर्मचारियों ने अधिकारियों से भवन की मरम्मत कराने अथवा कोई दूसरा भवन कार्यालय के लिए देने की मांग की है। वित्त एवं लेखा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 6 महीने में
कार्यालय के दो प्रमुख कमरों की छतें कई बार गिर चुकी है।