बेसिक शिक्षा के अधिकारियों के निर्देश सिर्फ 29 जिलों में ही हो रहा पालन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का निलंबन के बाद बहाली और स्कूल आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि शिक्षकों को आर्थिक शोषण से मुक्ति दिलाई जा सके। किंतु विभागीय अधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। अभी भी शिक्षकों के निलंबन के बाद बहाली और उसके बाद स्कूल आवंटन ऑफलाइन कर रहे हैं।
विभाग की ओर से शिक्षकों के स्कूल आवंटन, छुट्टियों की स्वीकृति, एरियर आदि के भुगतान आदि की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। इसका उद्देश्य जहां एक तरफ शिक्षकों-कर्मचारियों का आर्थिक शोषण रोकना है वहीं दूसरी तरफ प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना भी है। किंतु जिलों में विभाग के ही अधिकारी-कर्मचारी इस कवायद