मांडा। विकास खंड के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में अभी तक बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। बिजली का कनेक्शन न होने से उमस भरी गर्मी में इन विद्यालयों के छात्रों की हालत खराब रहती है। गर्मी के कारण बच्चे पसीने से तरबतर रहते हैं। मांडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसकड़ी, ऊंचडीह, अलमागंज, उसकी कला, देवा, उसकी खुर्द, देवा, सिकरा, ढखरा, बखार, मांडा खास पहाड़ी, शुकुलपुर पहाड़ी के अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ार, केड़वर, बादपुर आदि 14 विद्यालयों में अभी तक बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। मामले में बीईओ मांडा राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि जो विद्यालय बिजली के खंभे से 40 मीटर से कम की दूरी पर हैं, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अविलंब बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग में प्रार्थना पत्र देने और कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने निर्देशित कर दिया है।
171
previous post