लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शनिवार को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के पहले दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 38 साल्वरों को पकड़ा गया। इसके अलावा ब्लूटूथ के सहारे नकल करते हुए दो को पकड़ा गया। संबंधित जिलों में केस दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के 35 जिलों में रविवार को भी परीक्षा दो पालियों में होगी।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक सॉल्वर पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी और एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रयागराज में रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज से सॉल्वर मुकेश यादव व तेलियरगंज केंद्र से सॉल्वर जैकी को पकड़ा गया। परीक्षार्थी आशीष को भी पकड़ लिया गया, जिसकी जगह जैकी परीक्षा दे रहा था। अलीगढ़ में ज्ञान महाविद्यालय, इंडियन स्कूल व सरस्वती महाविद्यालय में सॉल्वर पकड़े गए। बुलंदशहर में बायोमीट्रिक से एक परीक्षार्थी, एक अन्य केन्द्र में फोटो मिलान के दौरान छात्र नितिन पकड़ा गया।
35 जनपदों के 1058 केन्द्रों पर परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में 35 जनपदों के 1058 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा के लिए अंतिम रूप से कुल 20,07,533 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए। शनिवार को दोनों पालियों में पंजीकृत 10,03,768 में से 6,27,541 (62.5 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 376227 (37.5 फीसदी) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
यहां पकड़े गए सॉल्वर
अलीगढ़ में पांच, बस्ती दो, बुलंदशहर दो, देवरिया चार, गौतमबुद्धनगर दो, गाजियाबाद दो, कानपुर नगर दो, लखनऊ दो, प्रयागराज छह, उन्नाव दो, वाराणसी सात, सुलतानपुर व बाराबंकी में एक-एक सॉल्वर पकड़े गए हैं। पहली पाली में 20 और दूसरी पाली में 18 को पकड़ा गया है।