PILIBHIT: बीएसए अमित कुमार सिंह ने पूरनपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर प्रधानाध्यापक को दो दिन में सुधार की चेतावनी दी। साथ ही तीन दिन से अनुपस्थित एक सहायक अध्यापक का वेतन काटने के निर्देश दिए।
बीएसए ने प्रावि मुस्तफाबाद, प्राथमिक और उच्च प्रावि मैनाकोट, चोखापुरी, मथना जप्ती का औचक निरीक्षण किया। प्रावि मैनाकोट एवं मथना जप्ती में व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिली और छात्र ड्रेस में भी नहीं थे। छात्र निपुण लक्ष्य को भी प्राप्त नहीं कर रहे थे। दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए कमियों दो दिन में दुरुस्त करने को कहा। उच्च प्रावि मैनाकोट में सहायक अध्यापक गजेंद्र पाल एक अक्टूबर से लगातार अनुपस्थिति होने के कारण तीन दिन का वेतन काटा गया। साथ ही सभी निरीक्षण वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से विद्यालय समय से पहले व बाद में ग्राम भ्रमण करने को कहा साथ ही ग्राम प्रधान से भी सहयोग बनाने के लिए कहा।
- यूपी के इन जनपदों में शीतलहर के कारण स्कूलों में अवकाश बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों के लिए ये है आदेश; जानें नया अपडेट
- सावधान! Market में बढ़ा 200 रुपए के नकली नोटों का चलन, ऐसे करें असली-नकली की पहचान
- माननीय मुख्यमंत्री जी को बेसिक शिक्षा में कार्यरत सामूहिक बीमा योजना पॉलिसी प्रीमियम 87 रूपये की वापसी के संबध में कार्यवाही की गई
- महाकुम्भ-2025 मेला में मुख्य पर्वों/ स्नान तिथियों पर, परिवहन निगम द्वारा संचालित की जाने वाली शटल बसों में “0” मूल्य टिकट निर्गमन की व्यवस्था के सम्बन्ध में।
- बेसिक शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त परिषदीय शिक्षकों/शिक्षिकाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही विषयक