लखनऊ। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल दिसंबर तक शिक्षक संकुल ऑफिसर्स एसोसिएशन की धरने की चेतावनी के विद्यालय बनेंगे निपुण के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादले में कमियां मिलने वाले 33 मामलों में संशोधित आदेश जारी कर दिया है। साथ ही अन्य मांगों पर भी सकारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद एसोसिएशन ने 10 से 13 अक्तूबर तक महानिदेशक / शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
एसोसिएशन की ओर से पिछले काफी दिनों से तबादलों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए इसे निरस्त करने की मांग की जा रही थी। इसी के साथ पदोन्नति व पदस्थापना आदेश 15 दिन के अंदर जारी करने चिकित्सा सुविधा देने आदि विभिन्न मांगों पर कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया गया था। इस पर कार्रवाई न होने से नाराज एसोसिएशन ने 10 से 13 अक्तूबर तक धरना-प्रदर्शन, मशाल जुलूस का कार्यक्रम घोषित कर दिया था। इसे देखते हुए अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने 33 अनियमित स्थानांतरण निरस्त व संशोधित किया है।
साथ ही बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने पत्र लिखकर आशू लिपिक व व्यैक्तिक सहायक, वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक आदि की पदोन्नति जल्द करने का आश्वासन दिया है। साथ ही 10 अक्तूबर से महानिदेशक / शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय पर आयोजित धरने को वापस लेने का अनुरोध किया है। इसी क्रम में एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धरना स्थगित कर दिया गया है।