गोंडा कार्यालय : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की एक बैठक रविवार को गांधी पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई और नियमितीकरण व समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा गया। बैठक को संबोधित करते हुये प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि नवंबर तक शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दिसंबर में एक बार फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक की अध्यक्षत संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने की। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 18 अक्टूबर को लखनऊ में हुए सफल धरना प्रदर्शन के उपरांत देर रात में शासन के प्रतिनिधियों क्रमशः प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व अन्य सचिव तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के मांग पत्र पर वार्ता हुई है। जिसके क्रम में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा शिक्षा निदेशक बेसिक को शिक्षामित्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।
शिक्षामित्रों ने उठाई नियमितीकरण, समान कार्य व समान वेतन की मांग