UP News: आजमगढ़ के स्कूल प्रिंसिपल आफताब ने बच्चों से गंदी हरकत की. पुलिस ने अभिभावकों की तहरीर पर मामला दर्ज किया और आरोपी प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है.
यूपी (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) में एक टीचर की हरकत ने शिक्षा जगत को शर्मसार किया है. आजमगढ़ के पल्हनी के सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर सदर में स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल आफताब पर स्कूल के बच्चों ने लैंगिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में बच्चों के अभिभावकों ने सिधारी थाने में तहरीर भी दी है. अभिभावकों ने प्रिंसिपल आफताब पर आरोप लगाया है कि वह स्कूल के बच्चों के साथ गंदी हरकतें करता है.
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि एक अक्टूबर को शासन के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को लेकर विद्यालय खुला हुआ था. जब उनके बच्चे स्कूल गए तो आफताब ने उनके साथ गंदी हरकत की. शिक्षक के कृत्य को बच्चों ने अपने अभिभावकों को बताया. इसके बाद बड़ी संख्या में रविवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक आफताब अभिभावकों पर भड़क उठा और गालियां देते हुए उन्हें देख लेने की धमकी देने लगा. स्कूल में काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसके बाद अभिभावक सिधारी थाने पहुंचे और प्रधानाध्यापक आफताब के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
आरोपी प्रिंसिपल हिरासत में
इस दौरान अभिभावकों ने और बच्चों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी यही शिक्षक इस तरह का कृत्य कर चुका है, लेकिन माफी मांगने के बाद इसे छोड़ दिया गया था. हालांकि, यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वहीं शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कड़ी कार्रवाई की मांग की
सिधारी थाने पर बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक पहुंचे थे. इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, स्कूल के बच्चों और पूर्व छात्रों ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रधानाध्यापक आफताब बच्चों के साथ काफी समय से लैंगिक शोषण कर रहा था. सभी ने प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि स्कूल के बच्चों के अभिभावकों ने सिधारी थाने पर शिकायत की थी कि कंपोजिट विद्यालय कटघर के प्रिंसिपल आफताब द्वारा बच्चों के साथ अभद्रता की जाती है.
रिमांड के लिए किया जाएगा कोर्ट में पेश
इस मामले में सीओ सिटी को जांच सौंपी गई. सीओ सिटी की जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद सिधारी थाने में धारा 354, 294, 504 और पास्को एक्ट के साथ ही एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही आरोपी प्रिंसिपल को रिमांड के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.