मैनपुरी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के आदेश दिए हैं। सचिव ने इस संबंध में बीएसए कोपत्र भेजा है। पत्र में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पिछले तीन महीने तक चली अंतर जनपदीय स्थानांतरणप्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरणकी प्रक्रिया के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए जिले के अंदर तैनात शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन के साथ बीएसए से ऑफ लाइन सूची भी मांगी है बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि शिक्षा के बेहतर सुधार के साथ ही शिक्षकों की सुविधाओंके लिए भी विभाग स्थानांतरण आदि का कार्य कर रहा है। अभी अंतर जनपदीय स्थानांतरण से 178 शिक्षक एकल और दो शिक्षकों वाले विद्यालयों में भेजे गए हैं। अब जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के आदेश मिले हैं। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि जिले में कई स्कूल ऐसे हैं जहां मानक से अधिक शिक्षकों की तैनाती है। यदि समायोजन का आदेश मिले तो इस स्थिति में सुधार हो। संवाद