, कन्नौज : शिक्षक अगर बच्चों को पीटते हैं तो संबधित शिक्षक को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाए। शिक्षक बच्चों को पीट कर अपना भविष्य खराब न करें। बच्चों से अपशब्द बोलना, पीटना यह शिक्षा पद्धति में नहीं आता हैं। विद्यायल की 200 मीटर की परिधि में पान मसाला, गुटका, शराब आदि की दुकान नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने दिए है।
बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की
बैठक हुई। डीएम ने कहा कि बाल विवाह गैर कानूनी हैं। बाल विवाह जिस क्षेत्र में अत्यधिक होता है। उन क्षेत्रों का चिन्हाकन किया जाए। वहां पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाए। वन स्टाफ सेंटर में मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाली सेवा प्रदाता एजेंसी की कार्य कुशलता संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि संबंधित एजेंसी के कार्य आचरण में सुधार नहीं आया तो ब्लैकलिस्टेड कराने की कार्रवाई की जाएगी।