गोंडा : गत 22 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच जिले के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण विभिन्न अधिकारियों ने किया था। निरीक्षण में गैर हाजिर पाए गए अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अनुचरों का उस दिन का वेतन/मानदेय काटने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद यादव ने दिया है। बीएसए ने बताया कि उक्त तिथियों में मुख्य
विकास अधिकारी समेत जिला, तहसील व विकास खंड स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इसमें 94 शिक्षक व कर्मी गैरहाजिर पाए गए थे। इन तिथियों का अध्यापकों व कर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।