लखनऊ। शिक्षकों के एनपीए अपडेट करने, एरियर व मूल्यांकन क बकाया पारिश्रमिक का भुगतान, पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( चेत नारायण गुट) आंदोलन करेगा। इसी क्रम में 22-23 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा। यह निर्णय संघ की शिक्षक सदन में रविवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। इसके लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों में जनसंवाद कार्यक्रम चलाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय पर आयोजित धरने में प्रदेश के सभी 18 मंडलों व 75 जनपदों से हजारों शिक्षक शामिल होंगे।
197
previous post