पटना. बीपीएससी की ओर से प्राथमिक शिक्षक के करीब 79 हजार पदों पर चल रही बहाली प्रक्रिया में बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर दायर रिट याचिका की सुनवाई शुक्रवार को जस्टिस एएस बोपन्न और एम सुंदरेश की खंडपीठ में हुई. याचिकाकर्ता बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव व मीकू पाल की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, वर्धमान कौशिक, निशा तिवारी ने कोर्ट को बताया कि छत्तीसगढ़ के इसी तरह के मामले में कोर्ट ने बहाली प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की हरी झंडी दी थी, लेकिन इस दलील पर जस्टिस
बोपन्न व एम सुंदरेश की खंडपीठ ने इस मामले को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचुड़ के पास भेज दिया. अब अगली सुनवाई 20 अक्तूबर को होगी.
रिजल्ट के बाद भेजी जायेगी अधियाचना
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट 15 अक्तूबर के आसपास आने वाला है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि दूसरे फेज में करीब करीब 37 हजार से अधिक पद सृजित किये गये हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद जो सीट रिक्त रहेंगे उन्हें भी सृजित पदों के साथ जोड़ दिया जायेगा. रिक्तियां 69 हजार से कहीं अधिक हो सकती हैं. विभागीय सूत्र बताते हैं कि अधियाचना अगले हफ्ते तक बीपीएससी को भेजी जायेगी