लखनऊ, । प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का पोर्टल शुरू किया गया है। अब गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए इस योजना से सरकारी मदद पाने के लिए आनलाइन आवेदन ही किए जाएंगे।
cmsvy.upsdc.gov.in पोर्टल पर आनलाइन आवेदनों के लिए हर जिले में विकास खण्ड स्तर पर और नगर निकाय स्तर पर आगामी 30 व 31 अक्तूबर तथा एक नवम्बर को कैम्प लगाकर इस पोर्टल की जानकारी जनसामान्य को दी जाएगी और मौके पर मौजूद जरूरतमंद परिवारों के आनलाइन आवेदन पत्र भी भरे जाएंगे। समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गत दिवस प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा. हरिओम की अध्यक्षता में इस बाबत समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पाया गया कि जिला स्तर पर आनलाइन पोर्टल का प्रचार प्रसार न होने की वजह से जिलों में भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष योजना के लिए आनलाइन आवेदन नहीं आ रहे हैं।