लखनऊ. बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षकों को किया गया लखनऊ मे सम्मानित, शिक्षा से समाज में नई पीढ़ी विकसित होती है।
आज 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रिवृत्ती परीक्षा 2022-2023 मे प्रदेश के सभी जनपदों में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के नोडल व शिक्षक को लखनऊ मे सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 मे सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिये जनपद चंदौली से जनपद नोडल के रूप मे चयनित श्री सचिन कुमार सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय नादी के साथ सात और शिक्षको को सम्मानित किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोंरवा धानापुर से श्री दीपक कुमार,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोदो चक श्री वीरेंद्र नाथ दत्त,पूर्व माध्यमिक विद्यालय चारी से श्री सत्य प्रकाश जी, कंपोजिट विद्यालय खगवल श्री राम बच्चन प्रसाद जी ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांटा सदर श्री शशि नंदन जी, कंपोजिट विद्यालय टांडा कला से श्रीमती रक्षा रानी सिंह और कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त श्री नंदकुमार शर्मा जी के नाम शामिल है।
आज रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज लखनऊ मे श्री अजय कुमार सिंह के निर्देशन में प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया । मंडल वाराणसी के समस्त जनपद नोडल द्वारा श्री अजय कुमार सिंह को अंगवस्त्र प्रदान किया गया। आयोजन में श्री मनोज बोस खण्ड शिक्षा अधिकारी ,श्री बिपिन कुमार शुक्ला,श्री मणिकांत चौबे,श्री मनोज वैष्णव इत्यादि विभिन्न जनपदों से आये नोडल व शिक्षाधिकारी उपस्थित थे।