प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) और अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी की ओर से गुरुवार को जारी सूचना के अनुसार स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती के लिए अभ्यर्थी 18 अक्तूबर तक आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं, अपर निजी सचिव के लिए 26 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। यह निर्णय तकनीकी कारणों के चलते लिया गया है।
321
previous post