लखनऊ, । सहकारिता विभाग अब गांवों के कुशल व अकुशल लोगों को रोजगार भी मुहैया कराने जा रहा है। पहली बार प्रारंभिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) की सदस्यता श्रमिकों को दी गई है। यूपी के गांवों में सक्रिय पैक्सों के लेबर क्लब से 6.49 लाख श्रमिक जुड़ गए हैं। इनको रोजगार से जोड़ने के लिए गांवों में चल रही जल जीवन मिशन के कामों के साथ ही अन्य सरकारी विभागों की परियोजनाओं में काम का मौका मिलेगा।
लेबर क्लब के सदस्य बने इन श्रमिकों को श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ भी सहकारिता विभाग दिलाएगा। सितंबर में चले पैक्स की सदस्यता अभियान में 27.13 लाख नये सदस्य बने हैं। इनमें सबसे बड़ी संख्या किसानों की है जो पैक्स के माध्यम से कृषि से सबंधित खाद, बीज, कीटनाशक तथा अन्य सेवाओं को आसानी से हासिल कर सकेंगे।
जिला स्तर पर बनेगी लेबर फेडरेशनराठौर
सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने बताया है कि सहकारिता विभाग ने श्रमिकों को पैक्स की सदस्यता दिए जाने की पहल पहली बार की है। इन श्रमिकों के पास निरंतर काम बना रहे इसका इंतजाम किया जाएगा। मौजूदा समय में जल जीवन मिशन की गांवों में चल रही योजना का काम पैक्सों को देने की सहमति बन गई है।